तेरे बिना नही एक पल गँवारा है।
सुन सको तो सुनना मेरे धङकन की तलब,
दिल कल भी तुम्हारा था दिल अब भी तुम्हारा है ।
क्योंं सोचते हो तुम अब मुझे तुमसे प्यार नहीं
भला वो भी कभी दुर हो सकता है जो रग-रग मे समाया है ।
भुल नही पाया एक पल भी तुमको,
मेरे हर ओर तेरा ही साया है ।
हो सके तो लौट आना तुम मेरी जिन्दगी मे
तेरे लिए मैने एक-एक पल सँवारा है ।
ये कुदरत भी कैसे-कैसे खेल दिखाती है हमे
एक बार तो गलती कर दी अब ना कहुँगा ये वक्त हमारा है ।।
1 Comments
wow nice
ReplyDelete